कब है गंगा दशहरा
अँग्रेजी कलेंडर के अनुसार वर्ष 2021 मे 20 तारीख को जून माह मे गंगा दशहरा मनाया जा रहा है , यानि 20 जून 2021 को दिन है रविवार sunday
गंगा दशहरा का मेला अबकी वार हरिद्वार मे लगेगा
गंगा दशहरा का मेला अबकी वार हरिद्वार मे लगेगा
गंगा दशहरा की शुरुवात
हिन्दू धर्म के कलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ माह मे शुक्ल पक्ष की दसवीं को जब गंगा मैया धरती पर ऊपर से उतर कर आई तब इस हिमालय से निकालने लगी , इसलिए दशवी के दिन गंगा दशहरा मनाया जाता
इस दिन को त्योहार के रूप मे मानते है , लोग तरह तरह के पुजा पाठ करते कराते है
इस दिन को त्योहार के रूप मे मानते है , लोग तरह तरह के पुजा पाठ करते कराते है
गंगा दशहरा के दिन क्या होता है
गंगा दशहरा हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है यह त्योहार हिन्दुओ के लिए एक सुखद संदेश के साथ आता है भारतीय लोगो किसान , व्यापारी , महात्मा , आदि की पीड़ा हरने का दिन होता है
किसान दशहरे के दिन से या फिर इसके आस पास के डीनो से अपनी खरीफ की फसल की बुवाई शुरु कर देते है ओर इस समय ही अधिकांश बारिश होने की सुरुवात हो जाती है
व्यापारी अपनी अच्छी किस्म के बीजो की विक्री प्रारंभा कर देते है
महात्मा दशहरा के दी गंगा घाट पर पहुँच कर स्नान करते है इनके अलावा लोग अपने पापो को धोने के लिए गंगा स्नान के लिए गंगा घाट पर जाते है
किसान दशहरे के दिन से या फिर इसके आस पास के डीनो से अपनी खरीफ की फसल की बुवाई शुरु कर देते है ओर इस समय ही अधिकांश बारिश होने की सुरुवात हो जाती है
व्यापारी अपनी अच्छी किस्म के बीजो की विक्री प्रारंभा कर देते है
महात्मा दशहरा के दी गंगा घाट पर पहुँच कर स्नान करते है इनके अलावा लोग अपने पापो को धोने के लिए गंगा स्नान के लिए गंगा घाट पर जाते है
गंगा महा आरती
गंगा मैया की आरती तो होती रहती पर गंगा दशहरा के दिन यह आरती खास हो जाती है इस दिन महा आरती का आयोजन किया जाता हैं





0 टिप्पणियाँ